गुमला, जून 24 -- भरनो, प्रतिनिधि । झारखंड सरकार की महत्त्वाकांक्षी मईया सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि से भरनो प्रखंड के हजारों लाभुक वंचित हैं। हालात यह हैं कि लाभुक महीनों से बैंक, प्रज्ञा केंद्र और प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं, लेकिन किसी को स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा। महिलाओं ने बताया कि किसी के खाते में योजना की एक या दो किस्तें तो आईं,लेकिन उसके बाद भुगतान पूरी तरह बंद हो गया। वहीं कई ऐसे भी लाभुक हैं जिनके खाते में अब तक एक बार भी योजना की राशि नहीं आई है। परेशान होकर अब कई लाभुक प्रयास करना भी छोड़ चुके हैं। लाभुक मेहर अफरोज ने बताया कि मेरे खाते में दो बार एक-एक हजार रुपये आए। उसके बाद फिर कोई राशि नहीं मिली। जबकि मेरा बैंक खाता,आधार, डीबीटीएल और केवाईसी सभी अपडेट हैं। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी...