गुमला, दिसम्बर 4 -- भरनो। भरनो थाना क्षेत्र की एक 25 वर्षीय युवती ने अपने मंगेतर के विरुद्ध भरनो थाने में घर में घुस कर बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है ।जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व बेड़ों थाना क्षेत्र के खुखरा गांव निवासी अजय लोहरा से उक्त युवती की शादी तय हुई थी । इसके बाद उसका मंगेतर उससे मिलने जुलने लगा। 29 नवंबर की दोपहर उसका मंगेतर युवती के घर पहुंचा ,और अकेला पाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया ।युवती ने इसकी जानकारी परिजनों को दी और आज थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । शुक्रवार को उसे जेल भेजा जायेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...