गुमला, दिसम्बर 24 -- भरनो। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड , मुद्रा योजना, पीएमजीपी, स्वयं सहायता समूह लोन सहित अन्य बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बीडीओ ने सभी बैंकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर पहुंचाने का निर्देश दिया।बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में केसीसी कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में सभी बैंक अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे और किसानों से ऋण के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को केसीसी योजना का लाभ मिल सके। मौके पर बैठक में एलडीएम पवन कुमार शाखा प्रबंधक नूर मनीषा मिंज, शांतनु साहू, बसंत हजाम, विवान सिंह, रणजीत करमाली एवं बीपीएम नीलकंठ कच्छप...