गुमला, दिसम्बर 19 -- भरनो। बोर्ड एक्जाम विजय अभियान के तहत शुक्रवार को भरनो बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का निरीक्षण किया,जबकि सीओ अविनाश कुजूर ने मॉडल विद्यालय भरनो का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से आगामी मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया। इसके साथ ही छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने, लक्ष्य निर्धारित कर योजना बनाकर पढ़ाई करने और बेहतर तैयारी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ और सीओ अविनाश कुजूर ने छात्रों को यह संदेश दिया कि यदि वे लगन और मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो निश्चित रूप से उनके परीक्षा परिणाम बेहतर होंगे। उन्होंने कहा कि समय पर तैयारी और नियमित अभ्यास से परीक्षा में सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...