गुमला, सितम्बर 10 -- भरनो। प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ अरुण कुमार सिंह और सीओ अविनाश कुजूर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।शिविर में लोगों ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित अपने आवेदन समर्पित किए। वहीं दर्जनों लाभुकों ने आधार सुधार और बायोमैट्रिक अपडेट की प्रक्रिया पूरी की। बीडीओ ने कहा कि आधार सुधार से जुड़ी सुविधा को लेकर पंचायत स्तर पर भी शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...