गुमला, दिसम्बर 4 -- भरनो। बीडीओ अरुण कुमार सिंह और जेई तारिक अनवर ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में विधायक मद से संचालित कई योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की जांच की। इस क्रम में टीम ने सुकुरहुतु महुआ टोली में चल रहे डीप बोरिंग कार्य, लाल टोली गांव में निर्माणाधीन पीसीसी पथ और पवैया गांव स्थित पीसीसी पथ का जायजा लिया। जेई तारीक अनवर ने बताया कि महुआ टोली में डीप बोरिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है, जहां जल्द ही जल मीनार स्थापित किया जाएगा।पदाधिकारियों ने संबंधित विभागों को कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...