गुमला, अगस्त 26 -- भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को जल सहियाओं की बैठक बीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी जल सहिया मौजूद रहे।बीडीओ ने निर्देश दिया कि प्रखंड में लगाए गए सभी जलमिनारों की सही तरीके से देखभाल की जाए। जहां भी पेयजल संकट हो या जलमिनार खराब होकर पानी नहीं पहुंच रहा हो, उसकी तुरंत सूचना दी जाए। विशेषकर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में जल संकट न होने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।इस दौरान पेयजल विभाग के जेई रितेश कुमार ने बताया कि नए जलमिनारों का मेंटेनेंस पांच वर्षों तक संवेदक द्वारा किया जाता है। यदि किसी कारण से नया जलमिनार खराब हो जाए, तो उसकी सूचना तत्काल दी जानी चाहिए, ताकि समय पर मरम्मत हो सके। बैठक में प्रखंड के सभी जल सहिया, जनप्रतिनिधि और पंचायत सचिव उपस्थित...