गुमला, जुलाई 21 -- भरनो। एनएच-23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के मेन रोड स्थित ब्लॉक चौक सर्कस मैदान के समीप एक बार फिर कवर एलटी बिजली तार जलकर गिर गया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। यह घटना इलाके में बिजली व्यवस्था की बदहाली को उजागर करती है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान आरकेडी कंपनी द्वारा जो कवर तार लगाया गया था । वह पहले से ही कई जगहों पर कटा-फटा था। मरम्मत के नाम पर इन तारों को टेप मार-मार कर जोड़ा गया। जिसके कारण बार-बार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। उक्त स्थान पर यह तीसरी बार तार जलने की घटना है, जिससे स्थानीय बिजलीकर्मी भी मरम्मत करने में संकोच जताते हैं।ब्लॉक चौक क्षेत्र के उपभोक्ता इस लचर व्यवस्था से बेहद परेशान हैं। मौके पर मौजूद उपभोक्ता हरिशंकर शाही ने बताया कि जब सड़क चौड़ीकरण के समय नए पोल गाड़े गए और तार बदले गए,उसी...