गुमला, जून 1 -- भरनो। प्रखंड में बिजली की स्थिति दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है। जिससे यहां ग्रामीण काफी परेशान हैं। भीषण गर्मी के बावजूद बिजली की निरंतर आपूर्ति नहीं हो पाने से लोग गर्मी से बेहाल हैं। रोजाना चार-पांच घंटे तक बिजली गुल रहना सामान्य घटना बन गई है, और जब बिजली आती भी है तो अक्सर झपकी लेने लगती है। जिससे बिजली की आंख-मिचौली जारी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि आंधी-बारिश के दौरान बिजली गुल रहना समझ में आता है, लेकिन बिना किसी कारण के घन्टों तक बिजली न मिलना उनकी समझ से परे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...