गुमला, नवम्बर 10 -- भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो गई है। छठ पर्व के बाद से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे अंतराल के बाद ही बिजली के दर्शन हो रहे हैं। पहले बरसात और तेज हवाओं के कारण बिजली बाधित होती थी, लेकिन अब बिना बारिश और बिना बादल के भी घंटों तक बिजली गायब रहती है।ग्रामीणों ने बताया कि भरनो के बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही के कारण समस्या और बढ़ गई है। कई बार बिजली आने के बाद भी एक या दो फेज उड़ जाने से आधे गांव में अंधेरा छा जाता है। बिजलीकर्मी इसे ठीक करने में काफी समय लगा देते हैं, जिससे लोग परेशान होकर खुद ही ट्रांसफॉर्मर के पास जाकर फेज जोड़ने का जोखिम उठाते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि कभी एक घर में बिजली रहती है तो बगल वाले घर में पूरी तरह अंध...