गुमला, जुलाई 15 -- भरनो, प्रतिनिधि । भरनो प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं। हालात यह हैं कि 24 घंटे में मुश्किल से चार से पांच घंटे ही बिजली उपलब्ध हो रही है। एक घंटे बिजली रहने के बाद तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रहती है। जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।भारी बारिश के इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी विद्यार्थी वर्ग को हो रही है, जिनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। वहीं, बिजली से चलने वाले घरेलू उपकरण ठप पड़ जाने से गृहणियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम को बिजली रहती है तो रात में नींद के बाद अचानक कट जाती है, जिससे उमस भरी रात में सोना भी मुश्किल हो जाता है।लोगों का कहना है कि हर रोज बिजली की इस बेरुखी ने जीवन को बेहाल कर दिया है और अब बिजली विभाग के खिल...