गुमला, जून 23 -- भरनो, प्रतिनिधि । मानसून की पहली बारिश में ही भरनो प्रखंड मुख्यालय स्थित स्कूल चौक से बालक मिडिल स्कूल तक की सड़क की हालत खराब हो गई है। पूरे मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से आम लोगों और स्कूली बच्चों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। विशेषकर प्लस टू हाई स्कूल के मुख्य द्वार के सामने जलजमाव ने स्थिति और गंभीर बना दी है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे और ग्रामीण गुजरते हैं, लेकिन गड्ढों में भरे पानी के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जलजमाव वाले गड्ढों में बाइक सवारों के गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि बारिश के मौसम में जलजमाव वाले सड़कों और गड्ढों की शीघ्र मरम्मत की जाए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना...