गुमला, मई 18 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड में शनिवार को दोपहर करीब दो बजे अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हुई। जिससे मौसम काफी खुशगवार हो गया। इससे पहले क्षेत्र में तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। जिससे स्थानीय लोग भीषण गर्मी से बेहाल थे। गर्म हवा और तेज धूप के कारण घरों में लगे कूलर और पंखे भी राहत नहीं दे पा रहे थे। क्योंकि वे भी गर्म हवा ही फैला रहे थे। ऐसे में अचानक आई बूंदाबांदी और आंधी-तूफान ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत की सांस दिलाई। मौसम में आई यह बदलाव स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरा साबित हुआ। इस बारिश ने किसानों और आम जनजीवन दोनों के लिए राहत का माहौल बना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...