गुमला, अगस्त 16 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के मलगो जाने वाली सड़क पर बोडो गांव के पास शुक्रवार दोपहर बाइक और ऑटो की जोरदार भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में लौंगा गांव निवासी 60 वर्षीय फुलमनी देवी, मलगो की 26 वर्षीय कनीज फातमा, 14 वर्षीय सुशांति कुमारी, 13 वर्षीय प्रीति कुमारी और भरनो हेठटोली निवासी बाइक चालक 25 वर्षीय विश्वनाथ उरांव जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को भरनो स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद फुलमनी देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक विश्वनाथ तेज रफ्तार से भरनो की ओर आ रहा था,जबकि ऑटो लोगा गांव की ओर जा रहा था। बोडो गांव के समीप दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया और उसमें...