गुमला, फरवरी 7 -- भरनो। प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख पारासनाथ उरांव ने की। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जाहिद अख्तर ने बताया कि 10 से 25 फरवरी तक अभियान चलेगा। जिसमें 10 फरवरी को बूथ पर और 11 से 25 फरवरी तक डोर-टू-डोर दवा दी जाएगी। जिला फाइलेरिया-मलेरिया सलाहकार शर्मिला शर्मा ने बताया कि यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है और समय पर दवा लेना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किन्हें दवा लेनी चाहिए और किन्हें नहीं। बैठक में रविंद्र कुमार, फहीम खान, पिरामल फाउंडेशन के प्रमोद जायसवाल, सोनम कुमारी, मंजर हसन समेत कई स्वास्थ्य कर्मी व टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...