गुमला, सितम्बर 20 -- बसिया। भरनो थाना क्षेत्र के कांड संख्या-6/2025 में पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहे आरोपी अर्जुन सिंह निवासी ग्राम केदली बसिया के खिलाफ न्यायालय के आदेशानुसार इश्तहार चिपकाने की कार्रवाई की गई। भरनो थाना के सब-इंस्पेक्टर अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त के घर जाकर विधि सम्मत तरीके से इश्तहार चिपकाया। पुलिस ने बताया कि अर्जुन सिंह लंबे समय से फरार था और न्यायालय की प्रक्रिया पूरी करने के लिए यह कदम आवश्यक था। इस कार्रवाई से फरार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज करने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...