गुमला, दिसम्बर 23 -- भरनो। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार को पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर की गई। मौके पर उपस्थित एडीपीओ ज्योति खलखो ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़-लिखकर अच्छे इंसान बनें और अपना भविष्य उज्ज्वल करें। इसके लिए मैट्रिक परीक्षा में सफल होना बेहद जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की अपील की।विद्यालय की प्राचार्या वरदानी टोप्पो ने बताया कि मॉक टेस्ट में कम अंक लाने वाले छात्रों के लिए रेमेडियल क्लास चलाई जा रही है, ताकि मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम मिल सके। उन्होंने अभिभावकों से घर पर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देन...