गुमला, मई 7 -- भरनो। भरनो ब्लॉक चौक पर ब्लॉक की बॉउंड्री से सटा कर दर्जनों अवैध दुकानें लगने से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है। दुकानों की वजह से सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे यातायात में रुकावटें आती हैं। इस समस्या को लेकर हिंदुस्तान ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर का संज्ञान लेते हुए सीओ ने सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया था और उन्हें दो दिनों के भीतर अपनी दुकानें आगे बढ़ाने या हटाने का आदेश दिया था। हालांकि प्रशासन की उदासीनता के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है,और अब भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को हटाने की कोई पहल नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...