गुमला, अक्टूबर 4 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के परसा मेला डीपा में मुस्लिम समुदाय के विभिन्न गांवों के अंजुमन के सदर व सेक्रेटरी की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य विषय प्रखंड अंजुमन कमेटी का विस्तार था। जो पिछले एक वर्ष से अधर में लटका हुआ था। जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व प्रखंड अंजुमन कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें केवल सदर,नायब सदर और सेक्रेटरी का चयन हुआ था। उस समय तीन महीने के भीतर कमेटी का विस्तार करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। कई गांवों के अंजुमन सदस्यों ने बार-बार कमेटी विस्तार की मांग उठाई, लेकिन उसे लगातार नजरअंदाज किया गया। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को बैठक बुलाई गई थी। जिसमें प्रखंड अंजुमन कमेटी के सदर और सेक्रेटरी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। ...