गुमला, अप्रैल 5 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड मुख्यालय के हरिजन मुहल्ला और बाजार टांड़ स्थित विष्णु मंदिर में आयोजित चैती दुर्गा नवरात्र यज्ञ से पूरे भरनो का माहौल भक्तिमय हो गया है। पूजा स्थलों से भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं रात्रि में आरती के समय भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को माता के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। * हरिजन मुहल्ला में आचार्य ऋषिकेश मिश्रा और विष्णु मंदिर में आचार्य अवधेश मिश्रा विधि-विधान से नवरात्र यज्ञ करा रहे हैं। आचार्य ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की गई। मां कालरात्रि का स्वरूप भयानक होते हुए भी वे सदैव शुभ फल देने वाली देवी हैं। इसलिए इन्हें शुभकरी भी कहा जाता है। मां कालरात्रि दुष्टों का नाश करने वाली देवी मानी जाती हैं। माता के प...