गुमला, अप्रैल 4 -- भरनो। प्रखंड के बनटोली और जतरगढ़ी गांव में सोशल पुलिसिंग के तहत सामाजिक कुरीतियों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरूवार को आयोजित इस कार्यक्रम में थानेदार अरविंद कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर डायन बिसाही,नशापान,साईबर क्राइम, मानव तस्करी जैसे कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया । साथ ही युवाओं को नशापान से दूर रहने और ट्रैफिक नियम का पालन करने की बात कही ।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग के बिना अपराध पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है । इसलिए गांव में कोई भी अपराधिक गतिविधि का अंदेशा होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें । जिससे अपराध को रोका जा सके। मौके पर सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...