गुमला, सितम्बर 22 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के करंज गांव स्थित प्रदीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को पिछड़ी जाति संघर्ष मोर्चा का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलदेव साहू ने की। बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधानसभा के पूर्व विधायक और पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा झारखंड के केंद्रीय अध्यक्ष प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि झारखंड बनने के बाद पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण में बड़ी कटौती की गई। एकीकृत बिहार में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत था,जबकि झारखंड बनने के बाद इसे केवल 14 प्रतिशत कर दिया गया। इसके अलावे झारखंड के सात जिलों में पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण शून्य कर दिया गया है। वर्मा ने कहा कि इन जिलों में पिछड़ी जातियों के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी करना सही नहीं है। उन्होंने सभी पिछड़ी जातियों से एकजुट होकर ...