गुमला, अप्रैल 10 -- भरनो। प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंडरनी में बुधवार को मिड-डे मील के बाद खेलते समय कक्षा एक का छात्र राहुल गोप (पांच वर्ष) अचानक गिर पड़ा। जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई। राहुल अपने से बड़े एक छात्र को गोद में उठाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़ा और दीवार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि उसके सिर में गहरी चोट आ गई।घटना के तुरंत बाद स्कूल के शिक्षकों द्वारा उसे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में तीन टांके लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...