गुमला, फरवरी 11 -- भरनो। प्रखंड में 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रखंड में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें प्लस टू हाई स्कूल भरनो, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल भरनो, बालिका मध्य विद्यालय भरनो, राजकीय उच्च विद्यालय दुम्बो और सरस्वती शिशु मंदिर भरनो शामिल हैं। इनमें मैट्रिक के 1237और इंटर के 515 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षक व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी केंद्रों में सीसीटीवी, पेयजल, शौचालय और बेंच-डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जहां बेंच-डेस्क की कमी थी,वहां अन्य विद्यालयों से मंगवा कर व्य...