गुमला, मार्च 12 -- भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल भरनो,प्रोजेक्ट हाई स्कूल भरनो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुम्बो, कन्या मध्य विद्यालय और सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को कक्षा 9वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई। कुल 1185 में से 1171 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया,जबकि 14 छात्र अनुपस्थित रहे।परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली गई। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के कारण कई छात्र जल्दी उत्तर देकर समय समाप्त होने का इंतजार करते दिखे। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में हुई।परीक्षा संचालन में प्लस टू हाई स्कूल की प्रधानाचार्या वरदानी टोप्पो, संगीता कुजर, स्नेहा कुमारी, दीपक गुप्ता और सुरेश सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस...