गुमला, अप्रैल 18 -- भरनो प्रतिनिधि प्रखंड के लौंगा,पाबेया, टिकराटोली सहित विभिन्न गांवों में गुरुवार को पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रवि कपूर ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना की स्थल जांच की। सत्र 2024-25 के अंतर्गत इस योजना के तहत भरनो प्रखंड के कई ग्रामीण लाभुकों के बीच गाय,बैल और सूअर का वितरण किया गया है। निदेशक द्वारा यह जांच की गई कि लाभुक इन पशुओं की उचित देखभाल कर रहे हैं या नहीं। जांच के दौरान सबीना खातून के पास दो गाय, सुखमनी उरांव के पास दो गाय, सुरेश उरांव के पास दो बैल और अतुल बड़ा, अनिल उरांव और संगीता उरांईन के पास वितरित सूअर पाए गए। सभी लाभुकों द्वारा पशुओं का रख रखाव संतोषजनक पाया गया। पशुओं की स्थिति ठीक-ठाक थी और किसी तरह की लापरवाही नहीं देखी गई। पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों ने लाभुकों को पशुओं की साफ-सफाई, समय पर...