गुमला, जून 16 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के मोहगांव करंज टोली निवासी बुधवा उरांव का 23 वर्षीय पुत्र रवि उरांव ने शनिवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार रवि की पत्नी कुछ दिनों से मायके में रह रही थी और माता-पिता बाहर राज्य में ईंट भट्ठा में काम करने गए हैं। घर में केवल रवि और उसकी वृद्ध दादी रह रहे थे। रविवार सुबह जब देर तक रवि के कमरे का दरवाजा नहीं खुला,तो दादी ने कई बार आवाज दी और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। आसपास के ग्रामीणों की मदद से जब घर की छत का एस्बेस्टस हटाकर देखा गया तो रवि फंदे से झूलता मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव को सूचना दी। मुखिया ने तुरंत भरनो थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट...