गुमला, अप्रैल 30 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पारसनाथ उरांव ने की। बैठक में बीडीओ अरुण कुमार सिंह और प्रखंड प्रमुख ने पूर्व और वर्तमान में चल रही विभागीय योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की। बैठक में भरनो के कॉपरेटिव बैंक और इंडियन बैंक के प्रबंधकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई। बैठक में स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, पेयजल, आवास, आंगनबाड़ी, पशुपालन सहित अन्य विभागों पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग पर विशेष चर्चा करते हुए बताया गया कि भरनो सीएचसी केंद्र प्रसव मामलों में जिले में सबसे टॉप पर है,लेकिन ममता वाहनों की कमी के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। बीडीओ ने ममता वाहनों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता जताई और कहा कि प्रत्येक पंचायत में...