गुमला, जून 29 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो -चट्टी मुख्य मार्ग पर रायकेरा गांव के समीप शनिवार को नशे में धुत एक स्कूटी सवार ने सड़क किनारे खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा सड़क किनारे स्थित पुल में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल बच्चे को आनन-फानन में भरनो स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रायकेरा गांव निवासी चारो उरांव के पुत्र रोशन उरांव (10 वर्ष) के रूप में हुई है। जो स्थानीय सरकारी स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए स्कूटी सवार को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इधर बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने स्कूटी चालक...