गुमला, फरवरी 24 -- भरनो प्रतिनिधि भरनो में एनएच-23रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर नवाटोली के पास एक गन्ना लोड पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित किराना दुकान में जा घुसी और पलट गई। यह हादसा चालक के नशे में धुत होने के कारण हुआ।घटना के समय किराना दुकान में दुकानदार बसंत केशरी सहित कई ग्राहक मौजूद थे, लेकिन सभी ने भागकर अपनी जान बचा ली। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कंचन प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चालक को हिरासत में ले लिया।पिकअप वैन सिसई से गन्ना लोड कर टाटा जा रही थी। पुलिस ने हाइड्रा वाहन बुलाकर पिकअप वैन को हटवाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...