गुमला, जून 7 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर स्थित संकुल स्तरीय संगठन कार्यालय में शुक्रवार को जेएसएलपीएस के तत्वावधान में नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो अभियान को लेकर एक दिनी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बीपीएम नीलकंठ कच्छप एवं बीएपी रेशमी कुमारी ने महिला संकुल संगठन की महिलाओं को नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान के लिए तैयार किया। 10 से 30 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, संध्या चौपाल, रैली और दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में आरती सिंह,अंजू देवी, सपना देवी, अनवरी खातून सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...