गुमला, अक्टूबर 27 -- भरनो, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों भूस्वामी अपनी रैयती जमीन के नए सर्वे के बाद काबिल लगान में दर्ज हो जाने से परेशान हैं। पिछले एक वर्ष से वे अंचल कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं,परंतु अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। भूस्वामियों ने बताया कि वर्षों से उनकी जमीन का ऑफलाइन रसीद कटता आ रहा था, लेकिन नए सर्वे के बाद जब रिकॉर्ड ऑनलाइन हुआ, तो जमीन काबिल लगान की श्रेणी में दिखने लगी। इसके कारण अब वे ऑनलाइन रसीद नहीं कटवा पा रहे हैं। कई लोगों ने छह महीने से लेकर एक वर्ष पहले तक आवेदन अंचल कार्यालय में जमा किया है, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ है। इस संबंध में सीओ अविनाश कुजूर ने बताया कि जिन भूस्वामियों की जमीन काबिल लगान में दर्ज हुई है,उनके आवेदन जिला कार्यालय भेजे जा चुके हैं। जब तक वहां से रेंट का निर...