गुमला, अगस्त 27 -- भरनो। प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू हाईस्कूल भरनो के खेल मैदान में दो सिंतबर को करमा पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। मंगलवार को नवाटोली स्थित पड़हा भवन में पड़हा समिति के प्रखंड अध्यक्ष लधुवा उरांव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धूमधाम से करमा पूर्व संध्या मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर संचालन समिति गठित की गयी। जिसमें पंचू उरांव को अध्यक्ष व राजेंद्र उरांव को सचिव मनाया गया। उपाध्यक्ष मुकेश उरांव व कोषाध्यक्ष जुगल उरांव को बनाया गया। बैठक में चिलगु उरांव,एतवा उरांव,रतिया उरांव,बुद्धदेव उरांव,सुकेश उरांव,आकाश लकड़ा,राजेश्वरी उरांव,बिरसा उरांव,मनसा उरांव बप्पी उरांव, बंधना उरांव,चरवा उरांव सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...