गुमला, जून 15 -- भरनो। एनएच-43 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर शनिवार देर शाम को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना भरनो ब्लॉक चौक के पास हुई। जहां स्कूटी सवार युवक गिर कर घायल हो गया। घायल युवक की पहचान 17 वर्षीय अंकित उरांव के रूप में हुई है। जो बेड़ों थाना क्षेत्र के केशा गांव का निवासी है । वह अपने मामा के घर मारासिली से लौट रहा था। उसे इलाज के लिए भरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना जूरा बाजार के समीप हुई। जहां एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों भाई छोटेलाल उरांव (45) और लालू उरांव (42), सुपा गांव निवासी हैं। वे बाजार से घर लौट रहे थे तभी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वा...