गुमला, मई 13 -- भरनो, प्रतिनिधि । भरनो थाना क्षेत्र के एनएच-23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर स्थित मिशन चौक के पास रविवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में छह लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दुम्बो भगतटोली निवासी गणेश उरांव (25), रोशन बाड़ा (18) और राहुल उरांव (8) बाइक से भरनो जा रहे थे। वहीं जुरा गांव निवासी मनीष उरांव (17), अमृत बाड़ा (18) और अनमोल बाड़ा (18) दूसरी बाइक पर सवार होकर भरनो की ओर आ रहे थे। मिशन चौक के समीप दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे सभी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलते ही भरनो पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गणेश उरांव और मनीष उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्त...