गुमला, सितम्बर 27 -- भरनो । भरनो थाना क्षेत्र के एनएच-43 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर शनिवार शाम को भरनो पुलिस ने दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। खरवागढ़ा के पास बाइक चालकों को रोका गया और सभी वाहनों को खड़ा कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई।थाना प्रभारी कंचन प्रजापति और एसएसआई रामजी बैठा ने बाइक चालकों को चेतावनी दी कि बिना हेलमेट बाइक न चलाएं और शराब पीकर वाहन चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगली बार नियम तोड़ने पर सीधे चालान और कानूनी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...