गुमला, अगस्त 6 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड मुख्यालय के पुराना हॉस्पिटल के पीछे मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण एक कच्चे घर की दीवार अचानक ढह गई। जिससे घर में सो रही 34 वर्षीय आश्रिता बड़ा की मलबे में दबकर मौत हो गई, वहीं उसकी 11 वर्षीय बेटी अंकिता बड़ा उर्फ बबली गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था। जानकारी के अनुसार आश्रिता बड़ा का पति बिमल बड़ा भी उसी कमरे में सोया था,लेकिन वह रोज की तरह सुबह टहलने के लिए बाहर चला गया था। जब वह कुछ देर बाद वापस लौटा,तो घर का मंजर देखकर स्तब्ध रह गया। उसकी पत्नी और बेटी मिट्टी और ईंटों के मलबे में दबे पड़े थे। शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और मलबा हटाने में मदद की,लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आश्रिता बड़ा की मौके पर ही मौत हो ग...