गुमला, सितम्बर 25 -- भरनो प्रतिनिधि। भरनो पुलिस की नाकामी के चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। साल भर के अंदर चोरों ने भरनो में आठ से दस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया,लेकिन एक भी चोर पकड़ा नहीं जा सका। जिससे चोरों का हौसला बुलंद है। बुधवार को दिनदहाड़े चोरों ने भरनो बस्ती निवासी दिलीप कुमार साहू के घर का रूम का ताला तोड़कर दो अलमारी खोल दी और उसमें रखे सोने-चांदी के लगभग दस लाख के आभूषण और 40 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। इससे पहले 20 जुलाई को भी दिलीप के मकान के बगल में मलेरिया इंस्पेक्टर के घर से चोरों ने आभूषण और नकद सहित पांच लाख की चोरी की थी।चोरी की घटना के संबंध में दिलीप ने भरनो थाने में चोरों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया कि वह और उनकी पत्नी दोनों शिक्षक हैं और सुबह नौ बजे स्कूल च...