गुमला, अप्रैल 20 -- भरनो, प्रतिनिधि। जिले के भरनो प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक महीने से हाथी रोजाना किसी न किसी गांव में घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार रात अमलिया अम्बाटोली गांव निवासी राजेश मुंडा के घर को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घर के अंदर रखे पांच बोरा धान खा गया और कई घरेलू सामानों को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं समसेरा करंजटोली गांव में हाथी ने कई किसानों की गेहूं सहित अन्य फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार को वनरक्षी अकील अहमद और अमलिया वन समिति के पूर्व अध्यक्ष जगजीवन सिंह अम्बाटोली गांव पहुंचे। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया और मुआवजा आवेदन की प्रक्रिया के...