गुमला, मार्च 1 -- भरनो। एनएच-23 खरवागढ़ा के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान कैरो गांव के मनीष टोप्पो, प्रियांशु कुजर और परसा महुआ टोली के मंगरा उरांव के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक से कुसुमबहा बाजार जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उन्हें भरनो स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही भरनो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आगे की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...