गुमला, सितम्बर 27 -- भरनो । भरनो में दो दिनों की तेज धूप के बाद शुक्रवार को अपराह्न पौने दो बजे से चार बजे तक गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सभी चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों के लिए सड़क पार करना मुश्किल हो गया। बाइक और स्कूटी चालक भी बड़ी मशक्कत से सड़क पार करते नजर आए।भारी बारिश के कारण कई लोगों की दुकानों और मकानों में पानी घुस गया, जिससे उन्हें पानी निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी। कई पूजा पंडाल भी बारिश के पानी से भीग गए। बारिश के बाद धूप निकलने से तेज गर्मी रही,लेकिन लोगों ने बारिश के पानी के बाद राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...