गुमला, मई 4 -- भरनो। भरनो स्टेट की तीन सदस्यो टीम नेहाल कुमार की अगुवाई में शनिवार को प्रखंड के कई गांवो में मनरेगा योजना अंतर्गत लगे आम बागवानी और कूप निर्माण का निरीक्षण किया। जिसमें मोहगाओं निवासी बिरसा उरांव,माया उरांव,मंगल उरांव,खरतंगा गांव निवासी बिश्वजीत उरांव,लक्ष्मी उरांव,लौंगा गाव निवासी बिरसी उरांव,आताकोरा गांव निवासी फोकला उरांव का आम बागवानी शामिल है। टीम द्वारा बताया गया कि आम बागवानी योजना से किसान कितना लाभान्वित हो रहे हैं इसकी जानकारी ली। साथ ही टीम द्वारा किसानों को कई आवश्यक जानकारी दी। टीम सदस्यों ने कहा कि किसानों को क्लस्टर सिस्टम द्वारा बागवानी के लिए प्रेरित किया जाएगा। मौके पर एई वसीम अंसारी,कनीय अभियंता नवीन कुमार,जेसेलपीएस के बीपीएम नीलकंठ कच्छप समेत बागवानी के लाभुक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...