गुमला, मई 6 -- भरनो प्रतिनिधि भरनो के स्कूल चौक के पास सर्विस रोड पर हुए सड़क हादसे में तीन वाहन आपस में टकरा गए, जिससे दो युवक घायल हो गए। हादसे में भरनो थाना में पदस्थापित दारोगा अभिनंदन कुमार बाल-बाल बच गए। यह घटना सोमवार शाम की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कंटेनर गुमला से रांची की ओर जा रहा था, वहीं इटकी की ओर से गुमला आ रहा एक डीजे साउंड से भरा छोटा ट्रक स्कूल चौक के पास पहुंचा। इसी दौरान दारोगा अभिनंदन कुमार अपनी निजी कार से थाना की ओर जा रहे थे। तभी कंटेनर और छोटे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई,और कंटेनर ने दारोगा की कार को भी चपेट में ले लिया।हादसे में डीजे ट्रक में सवार तिलकसूती गांव के 22 वर्षीय सुभाष मुंडा और कुर्गी गांव के 18 वर्षीय रवि उरांव घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल भरनो सी...