गुमला, फरवरी 20 -- भरनो । ब्लॉक परिसर स्थित कृषि कार्यालय के सभागार में बुधवार से तीन दिनी पंचायत स्तरीय फसल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें किसानों को फसल प्रबंधन,खरपतवार, कीट-पतंग और फसलों में लगने वाली बीमारियों से होने वाले नुकसान और उनके उपचार की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावे खेतों की उर्वरा शक्ति में कमी को रोकने के लिए मिट्टी और बीज उपचार के महत्व पर भी चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...