गुमला, अगस्त 9 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो थाना क्षेत्र के महुगांव में गुरुवार देर शाम तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवती संतोषी कुमारी की मौत हो गई। वह शाम को तालाब में हाथ-पैर धोने गई थी, तभी अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई।ग्रामीणों और परिजनों को जानकारी मिलने पर उसे पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शुक्रवार सुबह घटना की सूचना पर भरनो थाना के सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी और विजय लकड़ा पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।घटना के बाद गांव में मातम छा गया। पंचायत मुखिया सुकेश उरांव भी मौके पर पहुंचे, परिजनों से घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...