गुमला, नवम्बर 13 -- भरनो। स्वास्थ्य केंद्र भरनो के तत्वावधान में 26 नवंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। बीपीएम रवींद्र कुमार और लेप्रोसी इंचार्ज विक्रम इक्का ने बताया कि अभियान में 20 सुपरवाइजर और 100 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लगाई गई हैं, जिनमें प्रत्येक टीम में एक सहिया और एक पुरुष वॉलेंटियर शामिल हैं। टीमें प्रखंड के सभी घरों में जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर रही हैं। संदिग्ध मरीजों को आमलिया, मोर्गांव, पवैया और करौंदजोर केंद्रों पर प्राथमिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। पुष्टि होने पर उनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र भरनो में किया जाएगा। अब तक 65 लोगों की जांच की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...