गुमला, नवम्बर 28 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो थाना चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार को डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। परिवहन विभाग टीम और पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई से नियम तोड़ने वाले चालकों में हड़कंप मच गया। अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 60 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई और कुल 1.25 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। प्रशासन ने स्कूली वाहनों पर विशेष सख्ती दिखाते हुए डीएवी राजश्री स्कूल और शैलपुत्री स्कूल के संचालकों को ओवरलोडिंग के लिए फटकार लगाई और जुर्माना किया। जांच में हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्यता,ट्रिपल राइडिंग, तेज रफ्तार, ड्रिंक एंड ड्राइव, तथा बिना वैध कागजात चल रहे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...