गुमला, सितम्बर 3 -- भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में राशन वितरण,आधार सीडिंग और ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएसओ ने स्पष्ट किया कि सभी लाभुकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी अनिवार्य है। जिन लाभुकों की मृत्यु हो गई है या जिनका विवाह हो चुका है,उनके नाम राशन कार्ड से हटाए जाएं। ई-केवाईसी नहीं कराने वालों का राशन बंद हो सकता है। साथ ही इसमें रुचि नहीं लेने वाले डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि राशन का समय पर उठाव करें और लाभुकों को निर्धारित मात्रा में वितरण सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुकानों को साफ-सुथरा रखने, सूचना पट लगाने और पारदर्शिता बरतने के निर्...