गुमला, सितम्बर 29 -- भरनो ।दक्षिणी भरनो पंचायत के टंगराटोली में ग्राम प्रधान तेतरा पहान की अध्यक्षता में रविवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मुखिया मुकेश उरांव ने बताया कि इस वर्ष भी दीपावली के दूसरे दिन डाईर जतरा धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।बैठक में पशुपालकों को अपने पशुधन को बेहतर तरीके से सजाकर जतरा में लाने का आह्वान किया गया। उत्कृष्ठ और आकर्षक दिखने वाले पशुधन के पालकों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।जतरा में सातों सरना के पड़हा खोड़हा दल पारंपरिक वेशभूषा और गीत-नृत्य की प्रस्तुति देंगे। बैठक में पूर्व मुखिया सूरजमनी उरांव, ललित उरांव, शिवचरण बारला, लधूवा उरांव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...