गुमला, अक्टूबर 4 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के रिहायशी इलाके नावाटोली में बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने से बीते कई दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। दुर्गा पूजा का त्योहार भी यहां के लोगों को अंधेरे में ही गुजारना पड़ा। एक महीने के भीतर तीन बार ट्रांसफार्मर बदले गए,लेकिन हर बार पुराने और जर्जर केबल तार के कारण वे जल गए। बिजली विभाग के अनुसार आरकेडी कंपनी को नया केबल तार लगाना था,लेकिन बार-बार पुराने तार ही लगाए जाने से ट्रांसफार्मर स्पार्क कर खराब हो रहा है। शुक्रवार को स्थिति बिगड़ते ही नावाटोली के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जामटोली स्थित पावर हाउस का घेराव किया और तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों ने सभी फीडर की बिजली काट दी और गेट के बाहर धरना पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक नया ट्रांसफार्मर और नया केबल तार नहीं लगाया जाएगा, तब तक...